Hello दोस्तों आज हमलोग बात करेंगे दुनियाँ की टॉप 50 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी के बारे में, जो की प्राइस के आधार पर होगा.
बिटकॉइन के सक्सेस को देखते हुए हर कोई क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करना चाहता है, परंतु एक बिटकॉइन का प्राइस इतना ज्यादा है कि हर कोई इसे खरीद नहीं कर सकता, हालांकि आप बिटकॉइन को टुकड़ों में भी खरीद सकते हैं.
मतलब जिस तरह से ₹1 मे 100 पैसा होता है उसी तरह से 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ सतोषी होता है, इसलिए आपको पूरा एक बिटकॉइन को खरीदने की जरूरत नहीं है आप सतोषी के रूप में भी बिटकॉइन को खरीद सकते हैं.
परंतु कुछ लोग ऐसा चाहते है कि जिस तरह से 2009 में बिटकॉइन का दाम था, उसी प्राइस रेंज में उन्हें सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी मिल जाए जो उन्हें बिटकॉइन की तरह return दे.
तो चलिए आज हम आप लोगों को टॉप 50 दुनिया का सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे जो बिटकॉइन की तरह अच्छा रिटर्न दे सकता है.
![]() |
टॉप 50 दुनियाँ की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है 2022 |
-----
टॉप 50 दुनिया का सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी
1. SAFEMOON क्रिप्टो करेंसी
2. BitTorrent-New क्रिप्टो करेंसी
3. Shiba Inu (SHIB) क्रिप्टो करेंसी
4. WINkLink क्रिप्टो करेंसी
5. eCash क्रिप्टो करेंसी
6. Dent क्रिप्टो करेंसी
7. Revain क्रिप्टो करेंसी
8. BitcoinZ क्रिप्टो करेंसी
9. Telcoin क्रिप्टो करेंसी
10. Lithium क्रिप्टो करेंसी
11. Dock क्रिप्टो करेंसी
12. VeChain क्रिप्टो करेंसी
13. Telcoin क्रिप्टो करेंसी
14. Holo क्रिप्टो करेंसी
15. Compound USD Coin क्रिप्टो करेंसी
16. VeThor Token क्रिप्टो करेंसी
17. Harmony क्रिप्टो करेंसी
18. IoTeX क्रिप्टो करेंसी
19. Nervos Network क्रिप्टो करेंसी
20. Hifi Finance क्रिप्टो करेंसी
21. Reef क्रिप्टो करेंसी
22. Zilliqa क्रिप्टो करेंसी
23. Humans.ai क्रिप्टो करेंसी
24. Amp क्रिप्टो करेंसी
25. Oasis Network क्रिप्टो करेंसी
26. Radix क्रिप्टो करेंसी
27. Hedera क्रिप्टो करेंसी
28. Gala क्रिप्टो करेंसी
29. TRON क्रिप्टो करेंसी
30. Dogecoin क्रिप्टो करेंसी
31. Chain क्रिप्टो करेंसी
32. Chiliz क्रिप्टो करेंसी
33. Stellar क्रिप्टो करेंसी
34. Cardano क्रिप्टो करेंसी
35. Binance USD क्रिप्टो करेंसी
इन सभी coin का प्राइस 03-07-2022 के अनुसार है इसलिए इस आर्टिकल को आप जब भी देख रहे हो उस दिन का price जरुर चेक कर ले. price देखने के लिए आप coinmarketcap के website पर जा सकते है.
हालाकि सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी खरीदने का मतलब ये नही है की इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा, हँ ये बात सही है की इस तरह का coin अपने बेबी फेज में है और कोई एक भी अच्छा परफॉर्म कर दिया तो मालामाल कर देगा.
FAQ
कौन सी क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहिए ?
मार्केट में तो 10,000 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी है, परंतु आपको वैसे क्रिप्टो करेंसी को खरीदना चाहिए जीसका फंडामेंटल स्ट्रांग हो.
साथी मार्केट में किस तरह के क्रिप्टोकरंसी का ट्रेंड चल रहा है उस चीज को भी फोकस ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके द्वारा खरीदे गए क्रिप्टोकरंसी पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके.
क्रिप्टो में पैसा कैसे लगाए ?
क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए किसी भी कॉइन को खरीदना.
हलाकि किसी भी एक्सचेंज का इस्तेमाल करने से पहले आप उसके बारे मे रिसर्च जरूर कर ले, बात करें इंडिया के बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज की तो wazirx, zebpay or coinswitch kuber है. जिसके साथ आप अपना क्रिप्टो जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं.
कौन सी क्रिप्टो करेंसी निवेश करने के लिए सबसे अच्छी है ?
इस सवाल के जवाब के लिए आपको खुद से एक सवाल पूछना पड़ेगा कि आप किस तरह की क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं,जैसे की
1- अगर आप टॉप क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं तो बिटकॉइन या ethereum बेस्ट है,
2- अगर आप स्टेबल क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करना चाहते हैं तो USDT बेस्ट है.
3- अगर आप मीम कॉइन में निवेश करना चाहते हैं तो शीबा इनु और doge कॉइन सबसे बेस्ट है.
4- अगर आप ट्रेंड के आधार पर कॉइन का सिलेक्शन करना चाहते हैं तो web3 के कॉइन को सेलेक्ट कर सकते है.
दुनियाँ की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?
सच बताएं तो दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी के बारे में कोई नहीं बता सकता, क्योंकि सबसे सस्ता तो जीरो है और इसे क्रिप्टो करेंसी के बारे मे आप जान कर ही क्या करेंगे.
लेकिन सबसे सस्ता और भरोसेमंद क्रिप्टो करेंसी के बारे में जरूर बताया जा सकता है, जिसके ऊपर यह पूरा आर्टिकल है आप ऊपर के टॉप 50 कॉइन को देख सकते हैं यह सबसे सस्ता और भरोसेमंद कॉइन हैं.
bitcoin में निवेश कैसे करे ?
बात बिटकॉइन की हो या फिर किसी क्रिप्टोकरंसी की उसमें निवेश करने का सबसे आसान तरीका है क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे की wazirx, binance, coindcx, coinswitch kuber, zebpey etc
इतना सारा क्रिप्टो करेंसी क्यों है ?
ये सवाल हर beginner के मन में होता है कि इतना सारा क्रिप्टोकरंसी क्यों है, जवाब बड़ा ही सिंपल है. 2009 में बिटकॉइन बना था और इसका सोर्स code open है, मतलब कोई भी इसे देख सकता है और मॉडिफाई कर सकता है.
बिटकॉइन जैसे-जैसे पॉपुलर होता गया डेवलपर लोगों को लगा कि वह बिटकॉइन के सोर्स कोड में मॉडिफाई करके कुछ नया फीचर डाल सकता है, और इस तरह से वह नए फीचर के साथ नए कॉइन को बनाते गए और वर्तमान में मार्केट में हजारों कॉइन है.
क्रिप्टो करेंसी क्या है और ये कैसे काम करता है ?
क्रिप्टोकरंसी 2 वर्ड से मिलकर बना है, एक है क्रिप्टो और दूसरा है करेंसी
जहां क्रिप्टो का मतलब होता है सीक्रेट तो वही करेंसी का मतलब होता है वैसा मीडियम जिसके बदले में आप गुड्स और सर्विस को खरीद या बेच सके.
अगर एक लाइन मे बोले तो क्रिप्टोकरंसी का मतलब होता है वैसा मीडियम जिसके बदले में आप बाजार से कुछ खरीद या बेच सकें.
क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है इसके ऊपर डिटेल आर्टिकल लिखा हुआ है.
Click here -:
क्या मुझे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहिए ?
हां बिल्कुल आपको निवेश करना चाहिए, परंतु अपने इन्वेस्टमेंट छोटा सा पार्ट ही इसमें निवेश करो, क्योंकि क्रिप्टो मार्केट बहुत ही वोलाटाइल है और इसपर किसी गवर्नमेंट का भी कोई कंट्रोल नहीं है.
हालाकि आपका छोटा सा इन्वेस्टमेंट ही क्रिप्टो करेंसी इंडस्ट्री में आपको बहुत अच्छा पैसा रिटर्न दे देगा.
मुझे क्रिप्टो करेंसी कब खरीदना चाहिए ?
यह डिपेंड करता है कि आपका नेचर क्या मतलब आप ट्रेडर है या इन्वेस्टर है,
अगर आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं मतलब हरदिन कुछ ना कुछ प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आपको बढ़ते हुए मार्केट के साथ चलना चाहिए, मतलब जिस कॉइन का प्राइस बढ़ रहा है उसमे इन्वेस्ट करना चाहिए stoploss के साथ.
और अगर आप इन्वेस्टर है मतलब लम्बे समय के लिए पैसा लगाना चाहते है तो आपको स्ट्रांग फंडमेन्टल वाले कॉइन को कम प्राइस पर खरीदने की कोशिस करना चाहिए.
क्या भारत में bitcoin लीगल है ?
हां इंडिया में क्रिप्टो या बिटकॉइन लीगल है परन्तु गवर्नमेंट इसे करेंसी की तरह नहीं मानती, गवर्नमेंट के अनुसार क्रिप्टो या बिटकॉइन बस एक asset है जैसे सोना, चांदी, प्रॉपर्टी etc.
bitcoin कौन से देश की मुद्रा है ?
जिस तरह से भी रुपैया, डॉलर, डिनर, पाउंड etc किसी ना किसी देश की करेंसी है उसी तरह से बिटकॉइन किसी देश का करेंसी नहीं है.
bitcoin कैसे कमाया जा सकता है ?
बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी को पाने का मुख्यतः पांच तरीका है,
1- माइनिंग के जरिए
2- Fiat करेंसी से खरीद कर के
3- Airdrop मे भाग लेकर
4- Fork के जरिए
5- Faucet Website या App के जरिए
क्रिप्टो मार्केट डाउन क्यों जा रहा है ?
2022 में क्रिप्टो मार्केट मुख्यतः 2 कारनो से डाउन जा रहा है
1- रूस युक्रेन युद्ध के कारण क्रिप्टो मार्केट बहुत ज्यादा डाउन जा रहा है, क्योंकि दोनों ही देश में है क्रिप्टो करेंसी लीगल है साथ ही इन दोनों देशों मे क्रिप्टो के यूजर भी बहुत ज्यादा है. जिस कारण युद्ध का असर क्रिप्टो मार्केट पर भी पर रहा है.
2- 2022 में भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी के ऊपर बेहद सख्त रुख अपनाया है, पहले तो क्रिप्टो के प्रॉफिट पर 30% का टैक्स लगाया ऊपर से अब 1 जुलाई से 1% का tds भी जोर दिया गया है. जिस कारण भारत में क्रिप्टो निवेशकों की संख्या घट गया है.
bitcoin का मालिक कौन है ?
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि बिटकॉइन का कोई मालिक है तो ऐसा बिलकुल नहीं है, क्योंकि बिटकॉइन को बनाया ही गया था इसलिए ताकि इसपर किसी का कोई कण्ट्रोल ना हो तो फिर मालिक कैसे होगा.
क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन ?
जी नहीं भारत में क्रिप्टो करेंसी बैन नहीं होगा, हाँ इसे रेगुलेट किया जाएगा जिसके लिए क़ानून बन रहा है जो आगे और सरल हो जाएगा, परन्तु अभी तक से situation के अनुसार से भारत सरकार इसे बैन बिलकुल नहीं करने वाली है.
Disclaimer -: क्रिप्टो मार्केट बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले आप अपना रिसर्च जरुर करले, ये पोस्ट केवल information के लिए है, हम किसी भी प्रकार का फाइनेंसियल advice नहीं दे रहे है है, में सेबी के द्वार प्रमाणित नहीं हु.